जावेद मियांदाद
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अब खत्म हो चुका है, लेकिन इस पर चर्चाओं का दौर अभी भी जारी है. पाकिस्तान की फाइनल में हार के बाद टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बड़ा ने बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि, मैच फिक्सिंग किस वजह से हुई थी मुझे पता है.
पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला हारकर विश्व कप नहीं जीत सका. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है. वहीं टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लग रहे हैं. 1992 में पाकिस्तान टीम को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि, डर की वजह से पाकिस्तानी मैच फिक्सिंग का शिकार होते हैं.
मैच फिक्सिंग पर मियादाद के बड़े सवाल
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी टीम पर मैच फिक्सिंग मामले में एक हैरान करने वाले बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि, ”अपने लोगों को देखें, अपने लोगों ने जो क्रिकेट खेली है. मुझे ऐसा कुछ नहीं है. मुझे बड़े ऑफर आते हैं पर मैं नहीं जाता. ये जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, अब ये आज खेल रहे हैं. इनका भविष्य क्या है? उनको पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया, तो कल मैं क्या करुंगा? फिक्सिंग इसी वजह से हुई थी. सबको डर था कि कहीं उनका करियर खत्म ना हो जाए”
विदेशी कोचों से खुश नहीं-मियादाद
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने टीम की हार को मैच फिक्सिंग से जोड़कर एक नई बहस छेड़ दी है. मियांदाद ने कहा है कि, पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ सालों में विदेशी कोचों पर अधिक निर्भर रही है इस समय टीम के मेंटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन हैं, जबकि गेंदबाजी कोच के रूप में शॉन टैट हैं. पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच को इस बात की चिंता सता रही है कि मौजूदा खिलाड़ियों के भविष्य का क्या होगा, क्योंकि प्रबंधन का झुकाव विदेशी कोचों की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि, ”हम लोगों ने काउंटी खेली है, मगर आज जो ये लड़के खेल रहे हैं, इनका भविष्य क्या है?
-भारत एक्सप्रेस