Bharat Express

Team India Test Squad for Bangladesh Series: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत की हुई एंट्री

मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया की पहली रेड-बॉल सीरीज है. इससे पहले खेले गए टेस्ट सीरीज में भारत ने मेहमान इंग्लैंड टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी.

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान.

Team India Test Squad for Bangladesh Series: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीराज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19-23 सितंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा.

लंबे समय बाद पंत की वापसी

भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. मार्च 2024 के बाद टीम इंडिया की पहली रेड-बॉल सीरीज है. इससे पहले खेले गए टेस्ट सीरीज में भारत ने मेहमान इंग्लैंड टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह पहली रेड बॉल सीरीज होगी.

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वह ब्रेक पर थे. वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

पहले टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडिक्कल को जगह नहीं मिली है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है. एक बार फिर से रोहित शर्मा के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी. स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.


ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईसीसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का दौरा करेगा: रिपोर्ट


-भारत एक्सप्रेस

Also Read