भारत दूसरी बार बना टी20 वर्ल्ड चैंपियन (फोटो- BCCI)
India Won T20 World Cup 2024: ‘विश्व गुरु’ भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को 7 रन से हराकर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया.
The celebrations have begun in Barbados 🥳
A round of applause for the ICC Men’s T20 World Cup 2024 winning side – Team INDIA 🇮🇳🙌#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/OElawo7Xha
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया. भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी 20 विश्व कप जीता था. भारत पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब से चूक गया था लेकिन इस बार उसने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया. विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. कोहली ने इस जीत के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी.
💬💬 𝗧𝗵𝗶𝘀 𝘄𝗮𝘀 𝗺𝘆 𝗹𝗮𝘀𝘁 𝗧𝟮𝟬 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗖𝘂𝗽: Virat Kohli
King Kohli bids adieu to the T20I format in style and mutual admiration for Captain Rohit Sharma 👏 🫡
Take A Bow on that glorious T20I career! 🙌#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/xqur8qmHDF
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ को विदाई के रूप में विश्व कप का विजयी तोहफा दिया. यह विश्व कप द्रविड़ का आखिरी कार्यकाल था. द्रविड़ के चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर देखी जा सकती है. मैच में तीन विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ”हमें पूरा भरोसा था कि हम कहीं से भी मैच को जीत सकते हैं. जस्सी (जसप्रीत बुमराह) को क्रेडिट जाता है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की. मेरी यही रणनीति थी कि योजना को अमलीजामा पहनाऊं. द्रविड़ के लिए काफी खुश हूं. वह एक बेहतरीन इंसान हैं, मेरे उनके साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं.”
𝗗𝗿𝗲𝗮𝗺 𝗙𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵! ☺️ 🏆
Signing off in a legendary fashion! 🫡 🫡
Congratulations to #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid on an incredible #T20WorldCup Campaign 👏👏#SAvIND pic.twitter.com/GMO216VuXy
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
प्लेयर ऑफ द मैच बने कोहली ने इस जीत के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी. मैच के बाद कोहली ने कहा,”यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था और हम इसे हासिल करना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा आख़िरी टी20 मैच था.” इस खिताबी जीत के बाद कप्तान की, खिलाड़ियों की और सपोर्ट स्टाफ की, टीवी के कॉमेंटेटर्स की आवाज में आंसू झलक रहे हैं और जाहिर तौर पर यह पल भारतवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण होने के साथ साथ भावुक क्षण भी है. जीत हासिल करते ही रोहित शांत हो गए और उनकी आंखों पर आंसूृ को साफ तौर पर देखा जा सकता था.
बुमराह मैदान में काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. द्रविड़ ने बाउंड्री लाइन के पास हार्दिक को गले लगाया है. ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब अहमदाबाद में पूरा देश इन खिलाड़ियों की आंखों से रो रहा था लेकिन आज खुशी के आंसू बहने से कोई खुद को रोकना भी नहीं चाहता. एक सपना पूरा हुआ है, सपनोंं की उड़ान को जो पंख द्रविड़ और रोहित ने दिए थे आज उस उड़ान ने अपनी मंजिल हासिल कर ली है.”
1⃣5⃣ Wickets! 🔥 🔥
Jasprit Bumrah was absolutely breathtaking with the ball for #TeamIndia & won the Player of the Tournament award as India clinched the #T20WorldCup 2024 title 🏆 🙌#SAvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/jBxeZDMob1
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने मात्र 27 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली. वह जीत को भारत से दूर ले जा रहे थे लेकिन हार्दिक ने क्लासेन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. बुमराह ने मार्को यानसन को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी. हार्दिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर और पांचवीं गेंद पर कैगिसो रबाडा को आउट कर मैच और खिताब भारत की झोली में ड़ाल दिया. पहली बार विश्व कप फाइनल खेल रहे दक्षिण अफ्रीका का इस हार के साथ विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma T20 Retirement: विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी किया टी20 से संन्यास का ऐलान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.