Bharat Express

Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही फैंस को दिया झटका, लिया संन्यास, कहा- ‘भारत के लिए ये मेरा आखिरी टी20 था’

Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनते ही विराट कोहली ने फैंस को बड़ा झटका देते हुए टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो- IANS)

Virat Kohli Retirement From T20 Cricket: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. कोहली ने टी20 इंटनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह उनका आखिरी टी20 मैच था.

विराट कोहली ने लिया संन्यास

मैच के बाद कोहली ने कहा, “यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था और हम इसे हासिल करना चाहते थे. मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए. यह एक ओपन सीक्रेट था. यह रोहित का 9वां विश्व कप था जबकि मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था. मैं पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर रहा था. इस समय मेरे अंदर की भावनाएं बाहर नहीं आ पाएंगी.”

फाइनल में कोहली ने खेली विराट पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में कोहली ने भारत के लिए विराट पारी खेली. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए और 19वें ओवर तक डटकर टीके रहे. उन्होंने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 6 चौके लगाए. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने जो शानदारी पारी खेली, वह काफी बेहतरीन रहा. मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि विराट कोहली अपना फॉर्म फाइनल मैच के लिए बचाकर रखें है और वो आज सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूके हिटमैन

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read