भारत ने जीता टेस्ट (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
WTC Points Table: भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को इनिंग और 64 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 मार्च को इंग्लैंड टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. पहले ही दिन मेहमान टीम 218 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए और 259 रन की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर ढेर हो गई. इस तरह से इंग्लिश टीम को इनिंग और 64 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने मैच में 9 विकेट चटकाए.
WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में तीन में से दो सीरीज में जीत दर्ज कर चुकी है. भारत ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत मिली है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच ड्रॉ भी रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेला था, जो एक-एक से ड्रॉ रहा था. जबकि, वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था.
India gained crucial ICC World Test Championship points after huge win in Dharamsala 📈#WTC25 | #INDvENG | Details ➡️ https://t.co/SAqpgb5AHx pic.twitter.com/ANzU7bEDcJ
— ICC (@ICC) March 9, 2024
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी सीरीज
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारत के 3 सीरीज में 68.51 प्रतिशक पॉइंट्स हो गए हैं. न्यूजीलैंड इस समय डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया इस समय तीसरे नंबर पर है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ उसी के घर में एक सीरीज खेलनी है. वहीं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर खेलनी है.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma ने बताया क्रिकेट से कब लेंगे रिटायरमेंट, 36 की उम्र में भी जलवा बरकरार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.