Bharat Express

Rohit Sharma ने बताया क्रिकेट से कब लेंगे रिटायरमेंट, 36 की उम्र में भी जलवा बरकरार

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत लिया है. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में तीसरे दिन भारत ने इनिंग और 64 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

Rohit Sharma: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत लिया है. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में तीसरे दिन भारत ने इनिंग और 64 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. मैच में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले और अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. मैच के बाद रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वह कब क्रिकेट को अलविदा करेंगे. रोहित शर्मा ने बताया कि वह कब क्रिकेट से रिटायर होंगे.

रोहित शर्मा कब लेंगे रिटायरमेंट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा कि जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि अब मैं ज्यादा अच्छा नहीं हूं. उसी दिन में क्रिकेट से दूर हो जाउंगा और संन्यास ले लूंगा.लेकिन पिछले दो-तीन साल में मैनें अपने खेल में सुधार किया है. हिटमैन ने अपने इस बयान से करोड़ों फैंस के दिन को तोड़ दिया है. रोहित की ये बातें सही भी है. वह पिछले कुछ सालों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 400 रन बनाए, जिसमें दो शानदार शतक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG 5th Test Match Highlights: धर्मशाला में तीसरे ही दिन ‘बैजबॉल’ के उड़े परखच्चे, भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से जीता सीरीज

IND vs ENG: धर्मशाला में तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे रोहित शर्मा, BCCI ने बयान जारी कर दिया अपडेट

James Anderson 700 Test Wicket: जेम्स एंडरसन ने बनाया महारिकॉर्ड, 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज, 41 साल की उम्र में किया कारनामा

India vs England 5th Test: धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को इनिंग और 64 रन से हराया, 4-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest