Bharat Express

एडिलेड टेस्ट में गरमाया माहौल: क्या ट्रेविस हेड ने सच में दी थी गाली? सिराज ने किया बड़ा खुलासा

हेड ने जहां 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं आउट होने के बाद उनकी और सिराज की नोकझोंक ने यह संकेत दे दिया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक युद्ध में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.

siraj Vs head

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) के बीच एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. हेड ने इस मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन सिराज की इन-स्विंगिंग यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए.

आउट होने के बाद, ट्रेविस हेड ने कथित तौर पर सिराज से कहा, “अच्छी गेंदबाजी,” लेकिन सिराज ने हेड को पवेलियन की ओर इशारा कर जोरदार विदाई दी. इसके बाद दोनों के बीच मैदान पर नोकझोंक हुई, जो सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई.

हेड का बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेविस हेड ने कहा, “मैंने सिराज की तारीफ की थी और मजाक में ‘अच्छी गेंदबाजी’ कहा था. लेकिन उन्होंने शायद इसे गलत समझा और मुझे बाहर जाने का इशारा किया.”

सिराज का पलटवार

वहीं, मोहम्मद सिराज ने हेड के इस बयान को झूठा बताया. सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “हेड ने जो कहा है, वह सच नहीं है. उन्होंने मुझसे ‘वेल बोल्ड’ जैसा कुछ नहीं कहा. इसके बजाय, उन्होंने मुझे गाली दी थी. मैं हर खिलाड़ी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट को जेंटलमैन्स गेम माना जाता है, लेकिन हेड का व्यवहार गलत था, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए मैंने प्रतिक्रिया दी.”

नोकझोक के बाद रोमांचक सीरीज की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया का आक्रामक खेल अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में साफ झलकने लगा है और ऐसा लग रहा है कि इसकी शुरुआत ट्रेविस हेड ने कर दी है. एक तरफ उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया, वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज के साथ हुई बहस ने मैच का माहौल गरमा दिया.

हेड ने जहां 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं आउट होने के बाद उनकी और सिराज की नोकझोंक ने यह संकेत दे दिया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक युद्ध में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले. मैदान पर बढ़ते इस तनाव ने न केवल खिलाड़ियों के बीच मुकाबले को तीखा बना दिया है, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी उत्सुकता और सस्पेंस बढ़ा दिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक रवैया आगे क्या मोड़ लेता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read