Bharat Express

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच होने वाले मैच पर संकट के बादल, बंगाल पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खड़े किए हाथ

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL मैच के कार्यक्रम में बदलाव होना लगभग तय है.

IPL 2024

KKR और RR के बीच मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के 17 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL मैच के कार्यक्रम में बदलाव होना लगभग तय है, क्योंकि स्थानीय पुलिस ने उस दिन रामनवमी समारोह के कारण पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है. बंगाल क्रिकेट संघ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस बाबत जानकारी दी है.

बढ़ाई जा सकती है मैच की तारीख

सात चरण के आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बंगाल में भी मतदान होना है. वहीं कोलकाता में मतदान 1 जून को होगा. कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि 17 अप्रैल को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का मैच खेला जाएगा. इसी दिन रामनवमी भी पड़ रही है. वहीं चुनाव के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनान किया गया है. इसलिए 17 अप्रैल को मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए संभव नहीं होगा.

16 या 18 अप्रैल को हो सकता है मैच

बंगाल पुलिस की ओर से मिले पत्र के बाद CAB ने सुझाव दिया है कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) कर दिया जाए या 24 घंटे आगे बढ़ाकर 18 अप्रैल को किया जाए. वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हां, CAB ने हमें जानकारी दी है कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है और मामले पर विचार किया जा रहा है. हमने अभी तक नई तारीख पर फैसला नहीं किया है.”

यह भी पढ़ें- IPL 2024, DC vs CSK: दिल्ली को मिली सीजन की पहली जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

CAB की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “हमने दो तारीखें सुझाई हैं, 16 या 18 अप्रैल. किसी भी स्थिति में, यह केकेआर का घरेलू मैच है और ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.” केकेआर इस समय बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए विशाखापत्तनम में है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read