डेनिएल मैकगेही (सोर्स- X)
Danielle McGehee Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी डेनिएल मैकगेही ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. डेनिएल ने दो महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में ट्रांसजेंडर क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला किया था. आईसीसी ने ट्रांसजेंडर प्लेयर्स पर बैन लगा दिया है. आईसीसी के इस फैसले के दो दिन बाद ही डेनिएल ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. आईसीसी के फैसले से आहत होकर डेनिएल ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
दो महीने पहले की थी डेब्यू
ट्रांसजेंडर क्रिकेट डेनिएल मैकगेही ने दो महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. सितंबर 2023 में डेनिएल ने कनाडा के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेला था. बता दें कि डेनिएल मैकगेही अभी तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. जिसमें उनके नाम 118 रन दर्ज हैं. डेनिएल मैकगेही ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- भारत के लिए T-20 इंटरनेशनल में अब तक इतने खिलाड़ी कर चुके हैं कप्तानी, सूर्या की भी होगी लिस्ट में एंट्री
इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान
डेनिएल मैकगेही ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर करते हुए लिखा, आईसीसी के फैसले के बाद मन बहुत उदास है. मेरा करियर जितना जल्द शुरू हुआ था, उतनी ही जल्दी खत्म भी हो गया. मुझे भारी मन से कहना पड़ा रहा है कि खेल की अखंडता और सुरक्षा के लिए हम कोई खतरा नहीं है. हम उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने के हकदार है, हमें यह मिला चाहिए.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: LSG छोड़ गौतम गंभीर ने की KKR में वापसी, अपनी कप्तानी में टीम को जिता चुके हैं ट्रॉफी
आईसीसी ने लिया फैसला
बता दें कि आईसीसी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पुरुष से महिला बने प्रतिभागी, जो किसी भी प्रकार से पुरुष यौवन से गुजर चुके हैं, वे किसी भी तरह की सर्जरी या जेंडर परिवर्तन के बावजूद इंटरनेशनल महिला खेल में हिस्सा लेने के पात्र नहीं होंगे. आईसीसी ने खेल की अखंडता की रक्षा के लिए ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.