Bharat Express

IND vs AFG: बेंगलुरु में किंग कोहली रचेंगे इतिहास! T20I में बनाएंगे रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 12 हजार रन पूरे करने से मात्र 6 रन पीछे हैं.

Virat Kohli

विराट कोहली (सोर्स- आईसीसी)

India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में फैंस की नजरें एक बार फिर से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है. इस मैच में विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धी हासिल कर सकते हैं. जिससे विराट कोहली मात्र 6 रन पीछे हैं.

किंग कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की घरेलू टी20 सीरीज में विराट कोहली पूरे 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी किए. हालांकि, सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेल पाए थे. इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. इस मैच में विराट कोहली ने 29 रनों की पारी खेली थी. अब सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली अपने नाम एक बेहद खास रिकार्ड दर्ज कर सकते हैं.

किंग कोहली टी20 क्रिकेट में पूरा करेंगे 12 हजार रन

तीसरे टी20 मैच में अगर विराट कोहली 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. टी20 क्रिकेट में अभी तक कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है. टी20 में विराट कोहली के नाम इस समय 41.35 के औसत से और 133.44 के स्ट्राइक रेट से 11,994 रन दर्ज है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में कौन करेगा हैदराबाद की कप्तानी? रेस में शामिल 3 बड़े चेहरे

T20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के नाम 116 मैच में 4037 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3853 रन दर्ज है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read