विराट कोहली और पैट कमिंस
ICC Awards: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 के लिए अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. विराट कोहली ने मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया है. उधर, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को मेन्स आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है.
ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने विराट कोहली
चौथी बार विराट कोहली वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं. इससे पहले वह साल 2012, 2017 और 2018 में भी यह अवॉर्ड जीता था. विराट सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में वह साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 3 बार ये खिताब अपने नाम किया था.
Player of the tournament at the ICC Men’s @cricketworldcup 2023 😎
The extraordinary India batter has been awarded the ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 💥 https://t.co/Ea4KJZMImE
— ICC (@ICC) January 25, 2024
वनडे में 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन
साल 2023 में विराट कोहली ने कुल 27 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 59.86 की एवरेज से 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले हैं.
आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने पैट कमिंस
वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हमवतन ट्रेविस हेड को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब अपने नाम किया था. सबसे पहले जून में कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयशिप का खिलाफ जीता था. उसके बाद नवंबर में रिकॉर्ड छठी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 मैच में 422 रन बनाए थे और 59 विकेट भी चटकाए थे.
A terrific year that ended with winning the ICC Men’s @cricketworldcup 2023 🏆
The Australia bowler and captain has claimed the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men’s Cricketer of the Year 🙌https://t.co/cv5T71ji25
— ICC (@ICC) January 25, 2024
उस्मान ख्वाजा मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उस्मान ख्वाजा को साल 2023 के लिए मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. ख्वाजा ने इस पुरस्कार की रेस में टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन, इंग्लिश क्रिकेट जो रूट और हमवतन ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया. आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले उस्मान ख्वाजा छोठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पैट कमिंस (2019), स्टीव स्मिथ (2015), मिचेल जॉनसन (2014), माइकल क्लार्क (2013), रिकी पोटिंग (2006) भी ये पुरस्कार जीत चुके हैं.
A terrific boost for Australia cricketers in the latest ICC Men’s Test Player Rankings 📈https://t.co/ko8CxjL54M
— ICC (@ICC) January 25, 2024
13 कैटेगरी में दिए गए हैं अवॉर्ड
आईसीसी अवॉर्ड कुल 13 कैटेगरी में दिए गए हैं. आईसीसी अवॉर्ड 2023 के विजेताओं का निर्धारण वैश्विक मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी वोटिंग अकादी और वैश्विक क्रिकेट प्रशंसकों के द्वारा किया गया है. क्रिकेट फैंस भी आईसीसी के वेबसाइट के जरिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए वोट किया. क्रिकेटर ऑफ द ईयर सम्मान आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान है.
ये भी पढ़ें-
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.