Bharat Express

Ind vs Eng 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड 246 पर ऑलआउट, भारत ने रोहित का विकेट खोकर बनाए 119 रन

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया.

IND vs ENG 1st Test

भारत vs इंग्लैंड (फोटो- पीटीआई)

Ind vs Eng 1st Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (25 जनवरी) का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बनाए. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड से 127 रन पीछे है. ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैक लीच ने चलता किया.

भारतीय टीम 127 रन से पीछे

इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त होने के बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों खिलाड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की शानदार साझेदारी की. 13वें ओवर में जैक लीच ने रोहित शर्मा (24) को कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवा दिया. पहला झटका लगने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल नाबाद 76 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल भी 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड से 127 रन पीछे हैं.

इंग्लैंड पहली पारी में 246 पर ढेर

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले ही दिन चाय के बाद 246 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली. पहले सत्र में इंग्लैंड तीन विकेट गिरे. बेन डकेट (35), जैक क्रॉली (20) औ ओली पॉप 1 रन बनाए. दूसरे सत्र में पांच विकेट गिर. जॉनी बेयरस्टो (37), जो रूट (29), बेन फोक्स (4), रेहान अहमद (13) और टॉम हार्टले 23 रन बनाए. तीसरे सत्र में मार्क वुड 11 और बेन स्टोक्स (70) आउट हुए. इस तरह से पूरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी 246 रन पर ढेर हो गई.

स्पिन गेंदबाजों ने झटके 8 विकेट

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो पहले दिन स्पिनर्स का बोलबाला रहा. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट झटके. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को जगह मिली. वहीं दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिली. विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि चार स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.

ये भी पढ़ें- 

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त, भारतीय स्पिनर्स ने झटके 8 विकेट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read