ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने हिंदी और पंजाबी हेडिंग के साथ विराट कोहली की खबर चलाई.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगी. सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
फ्रंट पेज पर विराट कोहली
विराट के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वहां के अखबारों में उनकी लोकप्रियता का जलवा देखने को मिल रहा है. सिर्फ स्पोर्ट्स पेज पर ही नहीं, बल्कि कई अखबारों के फ्रंट पेज पर भी विराट की बड़ी-बड़ी तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं. इतना ही नहीं, एक अंग्रेजी अखबार तो भारतीय रंग में रंग गया और अपने फ्रंट पेज पर हिंदी और पंजाबी में खबरें छापी हैं. खासतौर पर द टेलीग्राफ (The Telegraph) ने अपने फ्रंट पेज पर विराट कोहली का जिक्र करते हुए हेडलाइन में हिंदी में “युगों की लड़ाई” लिखा, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
Australian newspapers on
🇮🇳 BGT (yet to start)
– front page for Virat Kohli
– back page for Yashasvi Jaiswal
– changed scripts to welcome India🇵🇰 Pakistan vs Australia (ongoing)
– small paragraph at the bottom of page 41 pic.twitter.com/IWWUanoNCK— Johns (@JohnyBravo183) November 12, 2024
खराब फॉर्म से जूझते विराट
इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी, जहां उन्हें 3-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. हालांकि, उनके खराब फॉर्म के बावजूद क्रिकेट में उनके कद को लेकर कोई संदेह नहीं है. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके सम्मान में उन्हें फ्रंट पेज पर स्थान दिया है.
The Australian media's use of Hindi and Punjabi to feature Virat Kohli on the front page highlights the significant cultural impact of the Border-Gavaskar Trophy.
Virat Kohli was prominently featured on the front pages of Australian newspapers, with headlines in Hindi and… pic.twitter.com/FFB1FAeKRD
— DailyBrief (@getdailybrief) November 12, 2024
विराट कोहली के लिए अहम यह सीरीज
विराट कोहली के लिए यह दौरा खास तौर से अहम है. वे पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं. उनकी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 192 रन आए हैं, इसलिए इस टेस्ट सीरीज में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है.
WTC के लिहाज से अहम यह सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिए से भी यह सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम हो गई है. अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम चार मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें- क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोच गंभीर का ओवर कॉन्फिडेंस टीम इंडिया पर पड़ सकता है भारी?
-भारत एक्सप्रेस