Bharat Express

VIDEO: कैसे ‘हीरो से जीरो’ बना ये गोलकीपर, ‘गोल्डन ग्लव्स’ ट्रॉफी लेकर की शर्मनाक हरकत!

Argentina goalkeeper: अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर फीफा -2022 की ट्रॉफी अपने नाम की. लेकिन इस बीच टीम के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज अपनी एक हरकत की वजह से विवादों में आ गए हैं.

FIFA

Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) / Twitter

Argentina goalkeeper Emiliano Martinez: फीफा की नई चैंपियन अर्जेंटीना सुर्खियों में है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इस टीम ने फ्रांस को हराकर अपना 36 साल का सूखा खत्म किया, साथ ही लियोनल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ. मेसी के साथ -साथ टीम के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने भी पेनल्टी शूटआउट में अहम भूमिका निभाई और जीत के हीरो बने. लेकिन उनकी एक हरकत की वजह से अब वो विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर की एक हरकत बेहद शर्मनाक है.

अर्जेंटीना के गोलकीपर की शर्मनाक हरकत!

अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज को टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस के लिए ‘गोल्डन ग्लवस’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. स्टेज पर अवॉर्ड लेने के बाद मार्टिनेज ने एक ऐसी हरकत कि जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इस हरकत के कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने कहा कि गोलकीपर ने ऐसे भद्दे इशारे कर ठीक नहीं किया और खेल का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: मेसी का मैजिक, फाइनल का थ्रिलर; देखिए अर्जेंटीना की जीत के टॉप-5 मोमेंट्स

https://twitter.com/bowx_/status/1604547120979132417?s=20&t=Qi_qxJ9anaB1hD9YMpkmVw

 

बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना ने अपना तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है. इसके पहले, अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार 1930, 1990, 2014 में उपविजेता रह चुकी है. दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. एमबाप्पे ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को ट्रॉफी के करीब लेकर आए लेकिन आखिरकार मेसी की टीम उन पर भारी पड़ी. एमबाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8 गोल दागे और गोल्डन बूट पर कब्जा किया.

मेसी का सपना पूरा

फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. 36 साल बाद मिली इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया. यह केवल तीसरा मौका था जब चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ. इसके पहले 1994 और 2006 में वर्ल्ड कप फाइनल का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest