Bharat Express

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल से लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक की क्या बातचीत हुई? वीडियो देख क्रिकेट फैंस भड़के

SRH Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार (09 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से हरा दिया.

Sanjeev Goenka

संजीव गोयनका और केएल राहुल (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

SRH Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार (09 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 166 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में हैदराबाद के ओपनर्स जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 58 गेंदों में बिना किसी नुकसान के टारगेट को हासिल कर लिया. जो मेंस टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है.

केएल राहुल पर भड़के गोयनका

मैच के हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोयनका केएल राहुल पर भड़के हुए दिख रहे हैं. क्रिकेट फैंस ये वीडियो देखकर काफी नारज दिखे. उन्होंने गोयनका के बिहेव पर कई सवाल उठाए. सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टीम के मालिक संजीव गोयनका के सामने असहाय दिखे.

हेड कोच पर भी भड़के टीम के मालिक

मैच के बाद ये नजारा देखकर कमेंटेटर भी यह कहने लगे की इस तरीके की बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए. राहुल से बातचीत के दौरान गोयनका काफी गुस्से में दिख रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख क्रिकेट फैंस भी उनपर भड़क रहे हैं. फैंस का कहना है कि उन्हें (गोयनका) को इस तरीके से नहीं करना चाहिए था.वह जो भी किए, वो गलत था. बता दें कि गोयनका का गुस्सा सिर्फ यहीं तक नहीं रहा, उन्होंने टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर पर भी अपना गुस्सा निकाला. मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कहा कि वह इस तरह की बल्लेबाजी टीवी पर देखा था. दोनों (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) ने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स पर काफी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, SRH Vs LSG Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी करारी शिकस्त, ट्रेविस और अभिषेक शर्मा ने मात्र इतने गेंदों में पूरा किया 166 रनों का टारगेट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read