Bharat Express

व्हाइट बॉल कोच Gary Kirsten ने छोड़ा Pakistan का साथ, PCB ने Jason Gillespie को नियुक्त किया मुख्य कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर उनका करार 2 साल का था, जो मात्र 6 महीने में ही खत्म हो गया.

Jason Gillespie and Gary Kirsten

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर उनका करार 2 साल का था, जो मात्र 6 महीने में ही खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि इस्तीफे की वजह बोर्ड के साथ उनकी अनबन है. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम के चयन और टीम की घोषणा को लेकर असहमत थे. यह मतभेद तब और बढ़ गया जब कथित तौर पर पीसीबी ने गैरी कर्स्टन के टीम के बारे में सुझावों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उन्होंने मुख्य कोच पद से हटने का फैसला किया.

सूत्रों ने बताया, “पीसीबी ने यही तरीका तब अपनाया था जब उसकी नई चयन समिति ने टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी और कप्तान शान मसूद को टीम चयन में शामिल होने से मना कर दिया था. चयन समिति का रवैया जेसन गिलेस्पी को अच्छा नहीं लगा था. दूसरी ओर गैरी कर्स्टन ने एक अलग रास्ता अपनाया है और अपने इस्तीफे की घोषणा की है.”

मुख्य कोच होंगे जेसन गिलेस्पी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए व्हाइट-बॉल प्रारूपों में पाकिस्तान पुरुष टीम के लिए जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की है. यह निर्णय गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद लिया गया है, जिसे आज PCB ने औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया.

गिलेस्पी, जो पाकिस्तान के रेड-बॉल हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और T20 इंटरनेशनल (T20I) सीरीज़ की देखरेख के लिए अपने कर्तव्यों का विस्तार करेंगे. यह दौरा 4 नवंबर से शुरू होने वाला है, जिसमें कई रोमांचक मैच होंगे क्योंकि दोनों टीमें अगले साल होने वाले ICC वर्ल्ड T20 से पहले लय हासिल करना चाहती हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे गैरी कर्स्टन 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान का व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, टी20 विश्व कप अभियान में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने उनकी नियुक्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. सूत्रों का कहना है कि कर्स्टन की जगह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकीब जावेद को कोच बनाया जा सकता है. गैरी कर्स्टन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे और उम्मीद है कि वे कई फ्रेंचाइजी के साथ दुनिया भर में अपनी कोचिंग ड्यूटी पर लौट आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read