Bharat Express

Women Asia Cup : भारतीय टीम ने रचा इतिहास, लगातार सातवींं बार बनी चैंपियन

भारत सातवीं बार बना एशिया चैंपियन

भारतीय टीम  महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को पटखनी देकर लगातार सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बन गई है. रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी 5 रन देकर तीन विकेट और स्मृति मंधाना की बेहतरीन हाफसेंचुरी के दम पर भारतीय टीम ने 10 ओवर रहते श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने  श्रीलंकाई बैट्समैन को नाकों तले चने चबवा दिए. रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी 5 रन देकर तीन विकेट के आगे श्रीलंकाई टीम धाराशायी हो गई. राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने भी दो-दो विकेट चटकाए. इनोका रनावीरा ने 22 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर टीम को 50 रन के अंदर आल आउट होने की शर्मिंदगी से बचा लिया,मगर पूरी श्रीलंकाई  टीम 9 विकेट खोकर महज 65 रन ही बना सकी.

इसके बाद 66 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करनी उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत से ही दबदबा कायम रखा. सलामी बल्लेबाज  स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ नाबाद  51 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में छह चौके और तीन शानदार छक्के भी शामिल थे. मंधाना की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 8 विकेट से फाइनल मैच जीतकर भारत को सातवीं बार एशिया कप पर चैंपियन बना दिया.

फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए  रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच’ औऱ पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए दीप्ति शर्मा को  प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने 13 विकेट झटकने के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देते हुए 94 रन बनाए.

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय टीम के लगातार सातवीं बार एशिया चैंपियन बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंटर पर लिखा.  “हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें उनके धैर्य और निपुणता से गौरवान्वित करती है! महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई. उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है. खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं”.



-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read