भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में थाईलैंड को हराया
Women’s Asian Champions Trophy 2024: बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड पर 13-0 की धमाकेदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप चरण का था. मैच में युवा फॉरवर्ड दीपिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल किए.
यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत थी. हालांकि, भारत टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाने से दो गोल से चूक गया. चीन ने अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड को 15-0 से हराया था. भारत की ओर से दीपिका के अलावा, प्रीति दुबे, लालरेमसियामी, मनीषा चौहान ने दो-दो गोल किए, जबकि ब्यूटी डुंगडुंग और नवनीत कौर ने एक-एक गोल किया.
पहले क्वार्टर से भारत की पकड़
मैच के दौरान अधिकतर समय गेंद भारतीय खिलाड़ियों के कब्जे में रही, जिससे थाईलैंड को गोल करने का कोई मौका नहीं मिला. भारत को कुल 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से पांच गोल में कन्वर्ट हुए. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने आठ फील्ड गोल किए.
पहले क्वार्टर में भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए तीन गोल किए. दीपिका ने तीसरे मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. नौवें मिनट में प्रीति दुबे ने दूसरा फील्ड गोल किया, जिससे थाईलैंड पर दबाव बढ़ गया. अपना 150वा मैच खेल रही लालरेमसियामी ने 12वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में भी बनाए रखा दबदबा
दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में दीपिका ने एक और गोल कर भारत को 4-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद, 30वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल किया, जिससे स्कोर 5-0 हो गया.
तीसरे क्वार्टर में किए चार गोल
तीसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामकता बढ़ाई और चार गोल किए. 40वें मिनट में प्रीति दुबे ने एक और फील्ड गोल किया. इसके बाद दीपिका ने 43वें और 45वें मिनट में लगातार दो गोल दागे, जिससे स्कोर 9-0 हो गया.
अंतिम क्वार्टर में चार और गोल
अंतिम क्वार्टर में भारत ने तेजी से चार और गोल किए. नवनीत कौर ने 53वें मिनट में एक फील्ड गोल किया. इसके बाद मनीषा चौहान और लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम को 12-0 की बढ़त दिलाई. खेल के 58वें मिनट में मनीषा चौहान ने एक और फील्ड गोल कर भारत का स्कोर 13-0 कर दिया.
अब भारतीय महिला टीम का अगला मैच शनिवार को चीन के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री
-भारत एक्सप्रेस
(इनपुट आईएएनएस)
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.