Bharat Express

World Cup 2023 IND Vs Pak: इस तारीख को होगा महामुकाबला, भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख का हुआ एलान

आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है. पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जायेगा.

नवरात्रि के चलते लिया गया फैसला

नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है. आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जल्द ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगी, क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है.

यह भी पढ़ें- IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, ईशान किशन ने बनाए 77 रन, शार्दुल की गेंदबाजी ने किया कमाल

पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है-

छह अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद
15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू
23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read