Bharat Express

IND Vs NED Warm-up Match: बारिश के कारण भारत-नीदरलैंड वार्मअप मैच रद्द, टीम इंडिया को नहीं मिला प्रैक्टिस का मौका

IND vs NED Warm-up Match: भारत और नीदरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जाने वाला दूसरा वॉर्म-अप मैच बारिश के भेंट चढ़ गया. अब भारत अपने अभियान की शुरूआत वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

IND vs NED Match abandoned

भारत-नीदरलैंड वार्म अप मैच रद्द (तस्वीर- बीसीसीआई)

IND vs NED Warm-up Match: वर्ल्ड कप से पहले मंगलवार को भारत और नीदरलैंड के बीच वॉर्मअप मैच होना था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है. तिरुवनंतपुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण बिना टॉस हुए मैच रद्द हो गया. इससे पहले भी दोनों टीमों का पहला प्रैक्टिस मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 9वां वॉर्म अप मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाना था. मैच दोपहर दो बजे से खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश के कारण बिना टॉस हुए मैच रद्द हो गया.

भारत-नीदरलैंड वार्म अप मैच रद्द

वर्ल्ड कप से पहले भारत का पहला वार्म-अप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. वहीं आज नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया. सुबह से मैच होने की उम्मीद थी लेकिन बारिश के कारण मैच पर सस्पेंस बना हुआ था. दिन में करीब 3:15 बजे के करीब मैदान को सुखाने की कोशिश की गई तो खेल होने की उम्मीद जगी लेकिन कुछ देर बाद फिर से बारिश आ गई. जिसके बाद मैदान को फिर से ढक दिया गया और मैच को रद्द कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का पहला मुकाबला

भारत और नीदरलैंड की टीम ने कोई भी वॉर्म अप मैच नहीं खेल पाया. वॉर्म अप मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम अब यहां से चेन्नई के लिए रवाना होगी. जहां आठ अक्टूबर को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. वहीं नीदरलैंड अपना ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर केंद्रित करेगा.

ये भी पढ़ें- Asian Games India vs Nepal: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, नेपाल को 23 रनों से हराया, जमकर गरजा यशस्वी का बल्ला

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज.

नीदरलैंड की टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी डीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेनस, साकिब जुल्फिकार.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read