
WPL 2025 Controversy: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के दूसरे दिन थर्ड अंपायर के फैसलों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 15 गेंदों के अंदर तीन करीबी रन आउट के फैसले ने सबको चौंका दिया. खासकर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन फैसलों से नाखुश नजर आईं, और उनकी टीम को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हार झेलनी पड़ी.
रन आउट फैसलों पर उठे सवाल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 165 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 18वें ओवर में शिखा पांडे के रन आउट का फैसला विवाद की वजह बना. उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ी निकी प्रसाद ने उन्हें वापस भेज दिया. तभी गेंदबाज की सीधी थ्रो स्टंप्स से टकराई, और मामला थर्ड अंपायर गायत्री वेणुगोपालन के पास गया.
थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो स्टंप्स की लाइट जलते समय शिखा का बल्ला क्रीज से बाहर था, लेकिन जब बेल्स हवा में थी, तब वह अंदर पहुंच चुकी थीं. अंपायर ने इस आधार पर उन्हें नॉट आउट करार दिया, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम असंतुष्ट दिखी.
19वें और अंतिम ओवर में भी विवादित फैसले
19वें ओवर में राधा यादव और फिर अंतिम गेंद पर अरुंधति रेड्डी के रन आउट के फैसले को लेकर भी विवाद हुआ. दोनों ही मौकों पर जब स्टंप्स की लाइट जली, तब उनका बल्ला या पैर क्रीज के बाहर था, लेकिन जब बेल्स पूरी तरह गिरीं, तब वे क्रीज के अंदर थीं. अंपायर ने इस आधार पर दोनों को नॉट आउट दिया, जिससे मुंबई की टीम और उनके प्रशंसक नाखुश नजर आए.
इसे भी पढ़ें- दुबई पहुंची भारतीय टीम, Rohit-Virat के इन Records पर रहेगी फैन्स की नजर
माइक हेसन ने जताई हैरानी
न्यूजीलैंड और आरसीबी के पूर्व हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने इस फैसले पर X पर पोसेट करते हुए लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि अंपायर ने यह क्यों माना कि ‘जिंगल बेल्स’ तकनीक लागू नहीं होगी. एक बार जब बेल्स की लाइट जलती है, तो इसका मतलब है कि संपर्क टूट गया और विकेट बिखर गया. खेल के नियमों के मुताबिक फैसला होना चाहिए था. पिछले 10 मिनट में जो हुआ, वैसा पहले कभी नहीं देखा.”
Firstly, great game of cricket last night between #MIvDC two quality teams who in my view will both make the WPL play offs again.
.
Secondly, so many conflicting views and discussions around last nights run outs, many of them not based on facts.
.
Just for clarification….Below… pic.twitter.com/4a5Vv91F6Y— Mike Hesson (@CoachHesson) February 16, 2025
थर्ड अंपायर के इन फैसलों ने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है, और अब इस पर आधिकारिक स्पष्टीकरण का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट, विजेता टीम की इनामी राशि जानकर आप हो जाएंगे हैरान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.