S&P Global ने Adani Ports को दुनिया की Top-10 ट्रांसपोर्टेशन और इन्फ्रा कंपनियों में किया शामिल
APSEZ ने लगातार दूसरे साल पर्यावरण आयाम में पहला स्थान हासिल किया. इसने सामाजिक, शासन और आर्थिक आयामों में कई मानदंडों पर उच्चतम स्कोर भी हासिल किया, जिसमें पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, ग्राहक संबंध जैसे क्षेत्र शामिल हैं.