X New Features: पूर्व में ट्वीटर के नाम से जाना जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अब अपने फीचर में विस्तार करने जा रहा है. टेसला और स्पेस एक्स सहित कई अन्य कंपनियों के मालिक अरबपति ईलोन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर 2022 में ट्वीटर को लगभग 3.5 लाख करोड़ से अधिक के रकम में खरीदा था, जिसका बाद में नाम बदल कर X कर दिया गया. तब से ही X पर नए नए फीचर्स लाए जा रहे हैं, जिसमें सब्क्रिप्शन लेकर ब्लू टीक लेना, सारे मानकों को पार करने पर पैसे कमाना और ग्रोक का इस्तेमाल कर जानकारियां और फोटो बनाना जैसे फीचर्स शामिल हैं.
साल 2025 के आते ही X की CEO लिंडा याकारिनो ने अब इस प्लेटफॉर्म में और भी नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है. X अब “X Money” नाम से गूगल पे जैसी पेमेंट सर्विस देने जा रहा है और साथ ही “X TV” नाम से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की भी शुरूआत करने वाला है.
X की पेशकशों में विविधता लाने का कदम चीन के WeChat की कार्यक्षमता को दर्शाता है, जो मैसेजिंग, भुगतान, ई-कॉमर्स और मीडिया को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है. X का विकास Facebook, Instagram और TikTok जैसे प्रतिस्पर्धियों को चुनौती दे सकता है, जो AI और विस्तारित कार्यक्षमताओं की खोज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘‘चीन का Three Gorges Dam पृथ्वी के घूमने की गति कम कर रहा’’, जानें NASA ने ऐसा क्यों कहा
CEO लिंडा याकारिनो ने क्या कहा
लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने X पर नए साल के पोस्ट में 2025 के रोडमैप के बारे में बताया, जिसमें यूजर्स को “ऐसे तरीकों से जोड़ने” की योजनाओं पर जोर डाला गया, जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं गया था. इन सेवाओं का उद्देश्य X को उसके सोशल मीडिया मूल से परे विस्तारित करना है. X Money के पेमेंट सर्विस के रूप में काम करेगा, जबकि X TV के लाइव स्पोर्ट्स और अन्य मीडिया कंटेंट के लिए स्ट्रीमिंग हब बनने का अनुमान है.
प्लेटफॉर्म अपने AI चैटबॉट ग्रोक (Grok) को बढ़ाने की भी योजना बना रहा है.
In 2024, X changed the world. Now, YOU are the media!
2025 X will connect you in ways never thought possible. X TV, X Money, Grok and more.
Buckle up. Happy New Year!🥂
— Linda Yaccarino (@lindayaX) December 31, 2024
2023 में ही कर दी थी घोषणा
यह घोषणा 2023 में ट्विटर से एक्स में प्लेटफॉर्म के रीब्रांडिंग के दौरान पहली बार शेयर किए गए विजन का हिस्सा है. रीब्रांडिंग में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए, जिसमें एक्स प्रीमियम की शुरुआत, लेगेसी वेरीफिकेशन सिस्टम को हटाना और बर्ड लोगो को एक आकर्षक एक्स चिन्ह के साथ बदलना शामिल हैं.
ईलोन मस्क के नेतृत्व में, X एक बहुआयामी प्लेटफॉर्म बनने की ओर अग्रसर हुआ है. पेमेंट और स्ट्रीमिंग सेवाओं में अपने 2025 के विस्तार के साथ, कंपनी का लक्ष्य संचार, मनोरंजन और वाणिज्य के लिए एक एकीकृत केंद्र बनाकर, सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.
ये भी पढ़ें: Meta ने फैक्ट चेक टीमों को हटाने की घोषणा की, नोबेल विजेता ने फैसले पर कहा- इससे बन सकती है बिना तथ्यों की दुनिया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.