अदाणी समूह के विझिनजाम पोर्ट ने भारतीय जलक्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े कंटेनर जहाज का किया स्वागत
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित 'विझिनजाम इंटरनेशनल सीपोर्ट' ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े और सस्टेनेबल कंटेनर जहाजों में से एक 'एमएससी तुर्किये' का स्वागत किया. यह भारत के समुद्री उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक घटना रही.