एक मुट्ठी धूल के लिए 7 साल में अरबों किमी का सफर! रेगिस्तान में उतरे कैप्सूल की कहानी
स्पेस में मौजूद एक एस्टेरॉयड के सैंपल को हासिल करने के लिए नासा के अंतरिक्ष यान OSIRIS-REx ने अरबों किलोमीटर का सफर तय किया. इस प्रोजेक्ट में सात साल का वक्त लगा. हालांकि एस्टेरॉयड के पास पहुंचकर OSIRIS-REx ने सिर्फ 16 सेकेंड में सैंपल कलेक्शन कर लिया.