Azerbaijan Airlines का विमान Kazakhstan में दुर्घटनाग्रस्त, 30 से अधिक की मौत, 67 लोग थे सवार
घटना से संबंधित एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में विमान तेजी से अपनी ऊंचाई खो रहा था और अपने दाईं ओर झुकने लगा. यह एक खुले मैदान में जमीन पर टकरा गया, जिसके साथ ही इसमें आग लग गई.