सिद्धू मूसेवाला पर लिखी किताब तो पिता ने दर्ज करा दिया केस…आखिर ऐसा क्या था किताब में…?
मनजिंदर सिंह, जिन्हें मनजिंदर माखा के नाम से भी जाना जाता है, ने सिद्धू मूसेवाला पर आधारित “द रियल रीजन व्हाई लीजेंड डाईड” नामक किताब लिखी है. मूसे वाला के माता-पिता ने अपने बेटे से संबंधित पुस्तक की कड़ी निंदा की है.