एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर लिया स्वतः संज्ञान, जवाब तलब
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो जहर को संभावित कारण बताया गया है. ट्रिब्यूनल ने विभिन्न अधिकारियों से जवाब मांगा है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रहस्यमय परिस्थितियों में 8 हाथियों की मौत, 100 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे
मरने वालों में 7 मादा हाथी और एक नर हाथी है. सभी मादा हाथियों की उम्र लगभग 3 सााल है. जबकि नर हाथी की उम्र 4-5 साल के आसपास थी. हाथियों के मौतों के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारी मौतों का कारण जहर है या नहीं इसकी भी जांच कर रहे हैं.