‘जब तक फौजी नहीं, तब तक शादी नहीं’, बिहार के इस गांव के युवाओं की शपथ जान रह जाएंगे हैरान
मोनू कुमार बताते हैं कि हम लोग देवी माता का आशीर्वाद लेकर फौज में जाने की तैयारी करते हैं. यहां की परंपरा है कि जो भी युवक सेना में जाने का संकल्प करता है, वह शादी से पहले फौज में शामिल होने की शपथ लेता है.