विपक्ष के नेता पर HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में BJP MLA के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
SIT ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि नायडू ने विपक्ष के नेता आर अशोक को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की योजना बनाई थी. पुलिस ने चार्जशीट में आर सुधाकर, पी श्रीनिवास और निलंबित इंस्पेक्टर बी इयाना रेड्डी का भी नाम लिया है.