टर्म डिपॉजिट ने चालू और बचत खाते को छोड़ा पीछा, हिस्सेदारी 59.8% से बढ़कर 61.4% पहुंची: RBI
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया मौद्रिक नीति सख्त चक्र (Tightening Cycle) के दौरान डिपॉजिट की एक बड़ी मात्रा उच्च ब्याज दर वाली श्रेणी में स्थानांतरित हो गई है, 7 % से अधिक ब्याज दर वाली टर्म डिपॉजिट एक साल पहले के 54.7 % से बढ़कर अब 68.8 % हो गई हैं.