3 साल पहले कूड़े के ढेर में मिले विवेक की बदली किस्मत, अमेरिकी CEO ने लिया गोद
जानकारी के अनुसार, बच्चे का नाम विवेक (बदला हुआ नाम) है. तीन साल पहले यह बच्चा जब नवजात स्थिति में था, तब इसे एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था, जिसके बाद इसे शिशु संरक्षण गृह में रखा गया.