मध्य रेलवे की 42 ट्रेनों में 90 नए कोचों के साथ होगा यात्री क्षमता का विस्तार, अगले दो साल में जुड़ेंगे 10 हजार डिब्बे
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री, जो कि दैनिक यात्रियों का एक बड़ा वर्ग है, सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं. इस पहल से भीड़भाड़ कम होने और समग्र रेल यात्रा दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है.