भारत में कोर सेक्टर की वृद्धि नवंबर में 4 महीने के उच्च स्तर पर पहुंची, सीमेंट, उर्वरक और बिजली का प्रदर्शन अच्छा रहा
आंकड़ों से पता चला कि नवंबर में लगातार तीसरे महीने वृद्धि दर्ज की गई. 8 कोर उद्योगों का सूचकांक देश के बुनियादी ढांचे के उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इसका 40 प्रतिशत भार है.