Bharat Express

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दिन क्यों झुका रहेगा America का राष्ट्रीय ध्वज? जान लें इसके पीछे की ये बड़ी वजह

बाइडेन का यह निर्णय ट्रंप के लिए निराशाजनक है. ट्रंप इस बात से खफा हैं कि जब उनका शपथ ग्रहण समारोह हो रहा होगा, तब देश का ध्वज आधा झुका रहेगा.

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपनी शपथ लेंगे, लेकिन इस दिन अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. यह घटना अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रही है जब राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान ध्वज शान से लहराने के बजाय आधा झुका रहेगा. यह आदेश राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया है, जो 20 जनवरी को अपना कार्यकाल समाप्त कर रहे हैं.

बाइडेन के फैसले से ट्रंप नाराज

बाइडेन का यह निर्णय ट्रंप के लिए निराशाजनक है. ट्रंप इस बात से खफा हैं कि जब उनका शपथ ग्रहण समारोह हो रहा होगा, तब देश का ध्वज आधा झुका रहेगा. वह इस पर न तो खुलकर विरोध कर पा रहे हैं और न ही इसे सकारात्मक रूप से ले पा रहे हैं.

क्या है वजह?

यह स्थिति अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के कारण बनी है. जिमी कार्टर का निधन 29 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद बाइडेन ने अमेरिकी ध्वज को 30 दिनों तक आधा झुका रखने का आदेश दिया. इसका असर ट्रंप के शपथ ग्रहण तक रहेगा, यानी 28 जनवरी तक अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा.

यह भी पढ़ें- “मेलोनी ने यूरोप में मचाया धमाल”: फ्लोरिडा में इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात पर डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ

ट्रंप ने बाइडेन पर बोला हमला

ट्रंप ने इस बारे में अपनी निराशा जताई और कहा कि उनके शपथ ग्रहण के दौरान यह स्थिति विपक्षी डेमोक्रेट्स को खुश करेगी. उन्होंने कहा कि वे लोग स्थिति का स्वागत करेंगे क्योंकि उन्हें अमेरिका से कोई प्यार नहीं है, बल्कि केवल अपने हितों से मतलब है. व्हाइट हाउस ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की कोई योजना नहीं जताई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read