दिसंबर में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीददारी 22,765 करोड़ रुपये पर पहुंची, निरंतर FII बिक्री का खत्म हुआ दौर
जानकारों ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में लगातार बिकवाली के बाद दिसंबर में एफआईआई के खरीददार बनने से नवंबर के निचले स्तर से बाजार में सुधार आया है.