Dr Dinesh Sharma
लखनऊ: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को महाकुंभ मैं सनातनीय भीड़ से डर लग रहा है और वे महाकुंभ को कोस रहे हैं. वे कहते हैं कि महाकुंभ में स्नान करने से पाप नही धुलते हैं क्योंकि इन लोगों के दलों के नेताओं ने इतने पाप किए है कि वे कही भी चले जाए पर पापमुक्त नहीं हो सकते हैं.
‘महाकुंभ में सारे सनातनी एकसाथ’
उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत की जनता की सनातन धर्म और परम्पराओं में अटूट आस्था है जिसका प्रमाण गत दिवस के प्रथम स्नान में आए लोगों की संख्या से मिल गया है. महाकुंभ विपक्ष की लोगों को बांटने की राजनीति का जवाब है. ये सनातन के मानने वालों को लडाने में लगे हुए थे पर महाकुंभ में सारे सनातनी एकसाथ दिख रहे हैं. यही इनकी परेशानी का असल कारण है. सनातन को मानने वालों की एकता इनके लिए सबसे बडी चुनौती है.
कार्यक्रम में कंबल वितरण किया
उन्होंने कुम्हरावा, बक्शी का तालाब, लखनऊ में क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला एवं राजीव मिश्रा अध्यक्ष ममता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं दिव्यांग कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण (कान की मशीन, ट्राई साइकिल, बैसाखी) वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कंबल वितरण महाअभियान में हजारों निर्धनों/असहाय व्यक्तियों को कंबल एवं अन्य उपकरण वितरित किया.
इनके लिए सत्ता पाना तुष्टीकरण ही- शर्मा
डॉ शर्मा ने कहा कि विपक्ष को जाति धर्म से परे हटकर मोदी योगी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य नजर नहीं आते हैं. वे केवल लोगों को लडाने की साजिश करते रहे हैं. इनके लिए सत्ता पाने का मंत्र बाँटना और तुष्टीकरण ही है. अल्पसंख्यक समुदाय को विपक्ष के लोगों ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अशिक्षित रखा पर जब ये शिक्षित हो जाएंगे उसी दिन विपक्ष को ठोकर लगाने में देर नहीं करेंगे. विपक्षी की स्वार्थ परक राजनीति ही अल्पसंख्यकों के पिछडेपन का कारण है.
डॉ शर्मा ने कहा कि पहले के समय में नेता चुनाव के वक्त जनता के पैर छूता था पर अब आज जनता ऐसे बहुरूपियों को पहचान गई है. अब मोदी योगी का युग आ गया है जिसमें कार्य करने पर ही नाम होगा और अगर भ्रष्टाचार किया तो बाबा का बुल्डोजर तैयार है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.