Bharat Express

domestic flights

अक्टूबर का महीना घरेलू एयरलाइंस के लिए सकारात्मक रहा, खासकर एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद. इस मर्जर का सीधा फायदा एयर इंडिया को हुआ है.

घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.