अंतरिक्ष एजेंसी नासा चंद्रमा पर कचरे के रीसायकल के लिए तलाश रही नया तरीके की खोज
नासा के इस पहल का शुरु करने का सबसे बड़ा उद्देश्य आर्टेमिस कार्यक्रम के तहत जादे समय में चंद्र मिशनों के दौरान ठोस कूड़ा को कम करना है और साथ ही भविष्य के अंतरिक्ष मिशन की स्थिरता में जो कमी आ रही उसमें सुधार करना है.