के टी रामा राव सहित 7 BRS नेताओं को पुलिस ने किया “हाउस अरेस्ट”, घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
BRS ने दावा किया कि पूर्व मंत्री रामा राव और हरीश राव को यहां उनके घरों पर नजरबंद कर दिया गया है. पार्टी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी के कम से कम सात शीर्ष नेताओं को नजरबंद किया गया है, जिनमें KTR, हरीश राव और आरएस प्रवीण कुमार शामिल हैं.