के टी रामा राव. (फाइल फोटो)
K T Rama Rao House Arrest: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेता के टी रामा राव (KTR) और टी हरीश राव (T Harish Rao) को पार्टी विधायक पी कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पुलिस ने नजरबंद कर दिया.
BRS ने दावा किया कि पूर्व मंत्री रामा राव और हरीश राव को यहां उनके घरों पर नजरबंद कर दिया गया है. पार्टी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी के कम से कम सात शीर्ष नेताओं को नजरबंद किया गया है, जिनमें KTR, हरीश राव और आरएस प्रवीण कुमार शामिल हैं. हैदराबाद के गाचीबोवली में KTR के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
अपश्बद कहने के आरोप
हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से BRS विधायक कौशिक रेड्डी को 12 जनवरी को करीमनगर में जिला समीक्षा समिति की बैठक में जगतियाल विधायक संजय कुमार को कथित रूप से अपशब्द कहने के आरोप में दर्ज मामले के सिलसिले में सोमवार (13 जनवरी) को गिरफ्तार किया गया.
समीक्षा समिति की बैठक में उनके और संजय कुमार के बीच तीखी बहस के बाद कौशिक रेड्डी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए. कौशिक रेड्डी और संजय कुमार के बीच उस समय बहस हो गई जब कौशिक रेड्डी ने संजय कुमार से उनकी पार्टी से संबद्धता के बारे में सवाल किया.
पीए की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने कहा कि उन्हें जगतियाल विधायक के पीए द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें उन पर संजय कुमार के काम में बाधा डालने, अपशब्द कहने और शारीरिक रूप से हमला करने का आरोप लगाया गया.
जून 2024 में BRS से कांग्रेस में शामिल हुए संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार के सामने कौशिक रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं BRS नेताओं ने कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: सीएम Atishi Singh पर दर्ज हुई FIR, रिटर्निंग अफसर ने लगाए ये आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.