“हां मैं पति की हत्या की साजिश में थी शामिल”, सोनम ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया जुर्म
मेघालय पुलिस की एसआईटी ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की. पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट सहित कई अन्य सबूतों को दोनों के सामने रखा. जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
“सोनम से मेरे सारे रिश्ते खत्म, मैं दिलवाऊंगा बहन को फांसी,” राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, परिजनों से मिलकर हुआ भावुक
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि अब उसके और सोनम के बीच सारे रिश्ते खत्म हो चुके हैं. मैं खुद सोनम के खिलाफ केस लडूंगा. वहीं सोनम और राज कुशवाहा के अफेयर पर गोविंद ने कहा कि राज और सोनम का कोई अफेयर नहीं था.