
raja raghuvanshi murder case
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. राजा की मां से मिलकर सोनम के भाई ने कहा कि मैं खुद इस मामले में सभी आरोपियों को फांसी दिलवाऊंगा. उसने इस दौरान ये भी साफ किया कि सोनम का राज के साथ कोई अफेयर नहीं था.
मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंद रघुवंशी (सोनम का भाई) ने बताया कि सोनम ने गुनाह कबूल नहीं किए हैं. वहीं राज कुशवाहा को लेकर उसने कहा कि सोनम का राजा के साथ कोई संबंध नहीं था. वो सिर्फ हमारा एक कर्मचारी था और सोनम उसे राखी बांधती थी. बता दें कि, राजा के घर पहुंचकर सोनम का भाई भावुक हो गया. वहीं राजा की मां भी गोविंद को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी.
गाजीपुर में हुई थी उसकी सोनम से मुलाकात
सोनम से उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर गोविंद रघुवंशी ने बताया कि सोनम से उसकी कुछ मिनट के लिए गाजीपुर में उस समय मुलाकात हुई थी. जब मेघालय पुलिस उसे लेकर जा रही थी. इससे पहले उनकी सोनम से कोई मुलाकात नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-राजा रघुवंशी की मौत के बाद ज्योतिषी ने परिवार को बता दिया था कातिल का नाम, सोनम के बारे में कही थी ये बातें
सोनम को फांसी पर चढ़ाया जाए
सोनम के भाई ने आगे बताया कि मैं इस मामले में दोषी किसी भी इंसान को नहीं छोड़ूंगा. मैं सोनम के खिलाफ सबकुछ करूंगा. अगर सोनम दोषी मिलती है तो उसे फांसी पर चढ़ाया जाए.
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | In Indore (MP), Sonam Raghuvanshi’s brother Govind says, “Sonam has not considered herself guilty. There has been no contact…We have severed all ties with her…We will fight on behalf of Raja (Raghuvanshi)…” pic.twitter.com/B0sPoo8lKz
— ANI (@ANI) June 11, 2025
‘सोनम से अब सारे रिश्ते खत्म’
गोविंद रघुवंशी ने आगे कहा कि उनके सोनम से सारे रिश्ते खत्म हो चुके हैं. राजा मेरे परिवार का सदस्य था. अगर मुझे पता होता कि सोनम ऐसा कुछ करने वाली है तो मैं खुद राजा को इसके बारे में बताता. उन्होंने कहा कि मैं सोनम के खिलाफ खुद वकील करके उसके खिलाफ केस लडूंगा.
पुलिस ने 5 लोगों को किया है गिरफ्तार
बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को मुख्य साजिशकर्ता माना है. पुलिस ने इस मामले में 3 सुपारी किलर्स को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सोनम और राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए तीन सुपारी किलर्स को हायर किया था. जिनकी सहायता से सोनम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.