Bharat Express

Jagjit Singh Dallewal

कोर्ट ने 14 फरवरी को केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक तय की है, जबकि डल्लेवाल ने कहा कि उनकी लड़ाई रोटी नहीं, बल्कि आशीर्वाद से जीतेंगे.

प्रस्तावित बैठक की घोषणा के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई है. हालांकि मांगें पूरी होने तक अन्न और भोजन ग्रहण नहीं करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार (18 जनवरी) को 54वें दिन में प्रवेश कर गया.

SC On Jagjit Singh Dallewal: सुप्रीम कोर्ट ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार से 15 दिन का मेडिकल रिपोर्ट मांगा.

इस मुलाकात के दौरान डल्लेवाल ने यह भी बताया कि किसानों को अब भी कई समस्याएं हैं, जैसे उनकी उपज का सही मूल्य ना मिलना और कृषि यांत्रिकीकरण की कमी. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार को ठोस नीतियां बनाने की आवश्यकता है.

सुप्रीम कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को करेगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशू धुलिया की बेंच ने सभी पक्षों की सहमति के बाद पंजाब सरकार को 2 जनवरी तक का समय दे दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता देने के आदेश का पालन न करने पर चिंता जताई. कोर्ट ने पंजाब सरकार को सख्त निर्देश दिए कि डल्लेवाल को अस्पताल शिफ्ट करने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाए.

अदालत ने पंजाब सरकार से 28 दिसंबर तक अमल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है और डल्लेवाल की चिकित्सा स्थिति की सच्चाई को स्पष्ट करने के लिए सरकारी डॉक्टरों से टेस्ट कराने की अपील की है.

कोर्ट ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है. डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है. कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की स्थिर स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है.

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल पर हैं. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वो 10 मिनट तक बेहोश रहे. इसपर कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि उन्हें मेडिकल सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है.