1951 के पहले चुनाव में खर्च हुए थे 10 करोड़ रुपये, जानें इस बार कितना खर्च आएगा
चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो एक गरीब परिवार जितने पैसे में महीने भर का गुजारा चलाता है उतने ही पैसे का खर्च चुनाव आयोग को एक वोटर पर आता है. यानी सिर्फ 700 रुपये. 2014 में चुनाव कराने में करीब 3870 करोड़ रुपये का खर्च आया था.