Bharat Express

MLA Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुस्सा जाहिर किया। दिल्ली में इसको लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। पुलिस से भिड़ने के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

ईडी ने कथित शराब घोटाले में पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं कि संजय सिंह का राजनीतिक सफर कहां से और कैसे शुरू हुआ और वह अरविंद केजरीवाल के इतने खास कैसे बन गए.

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी का सबसे अहम चेहरा हैं. उनकी गिरफ्तारी से पार्टी को झटका लगा है. वह चुनावी राज्यों के अलावा पूर्वोत्तर और देश के दूसरे राज्यों में संगठन निर्माण में संदीप पाठक के साथ महत्वपूर्ण भूमिका रहे हैं.

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी और इनकम टैक्स ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. ईडी ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की. तो आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां रेड डाली है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लाठीचार्ज में बीजेपी के एक नेता की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है. विरोध बढ़ता देख स्पीकर ने शांति की अपील की. लेकिन भाजपा विधायक संजय सिंह मेज पर चढ़ गए.