Osamu Suzuki Death: सुजुकी के पूर्व चेयरमैन ओसामु नहीं रहे, 94 साल की आयु में निधन; भारत आकर कंपनी को ग्लोबल ब्रांड बनाया
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वो ऐसे शख्स थे, जिन्होंने शादी के बाद अपनी पत्नी के नाम को अपना सरनेम बनाया, Suzuki कंपनी को ग्लोबल ब्रांड बनाया.