2025 से 2030 के बीच हरित निवेश पांच गुना वृद्धि साथ पहुंचेगा 31 लाख करोड़: Crisil
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2025 के दौरान क्रिसिल (Crisil) ने कहा कि भारत में 2025 से 2030 के बीच हरित निवेश में पांच गुना वृद्धि होगी और यह 31 लाख करोड़ (31 Trillion) रुपये तक पहुंच जाएगा.
पेरिस समझौता गंभीर खतरे में, 2025 को ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के वर्ष के रूप में मनाना चाहिए: WMO
WMO प्रमुख ने कहा कि 2024 ऐसा पहला कैलेंडर वर्ष भी बन जाएगा जिसका औसत तापमान पूर्व-औद्योगिक (Pre-Industrial) औसत से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पेरिस समझौता खत्म हो गया है.