दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरम है, और इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने एक गंभीर अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में कहा गया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला हो सकता है. यह हमला पंजाब से जुड़े खालिस्तानी आतंकियों द्वारा किया जा सकता है. इस सूचना के बाद अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की समीक्षा की गई है.
खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को इस खतरे के बारे में सूचित किया है और बताया है कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों का पता चला है. पुलिस को अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
केजरीवाल को मिली है जेड प्लस सुरक्षा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को फिलहाल Z प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन इस तरह के अलर्ट के बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है.
पहले भी हो चुके हैं हमले
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर पहले भी कई हमले हो चुके हैं. 2019 में सुल्तानपुरी में उनके रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा था. इससे पहले, 2018 में किसी ने दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंका था.
2016 में एक व्यक्ति ने उनके ऊपर जूता फेंका था, जबकि लुधियाना में उनके काफिले पर हमला हुआ था. 2014 में भी कई हमले हुए थे, जिनमें उनके ऊपर स्याही फेंकने और उनके काफिले पर हमला शामिल था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.