Bharat Express

Prayagraj Kumbh

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा और यमुना के पानी की गुणवत्ता पर एनजीटी 28 फरवरी को सुनवाई करेगा. सीपीसीबी की रिपोर्ट में पानी की गुणवत्ता नहाने के लिए उपयुक्त नहीं बताई गई है.

मंगलवार (18 फरवरी) को अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने भी संगम में स्नान किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी. इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं. हमने भी स्नान किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाकुंभ प्रयागराज में आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग की अपील की है.

सीएम योगी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकुम्भ का आयोजन जिसके लिए प्रयागराज जाना जाता है, पूरी भव्यता के साथ आयोजित हो रहा है.  महाकुम्भ के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो विजन दिया है उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी लोग पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं.

संगम नोज पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर 26 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार किया गया है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल रही है.

बाबा मोक्षपुरी (Baba Mokshpuri) कहते हैं, "मैं भी कभी साधारण व्यक्ति था. परिवार और पत्नी के साथ समय बिताना और घूमना मुझे पसंद था. सेना में भी शामिल हुआ. लेकिन एक समय ऐसा आया जब मैंने महसूस किया कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है. तभी मैंने मोक्ष की तलाश में इस अनंत यात्रा की शुरुआत की."

Maha Kumbh में साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल कुंभ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखे तो जापान से आए पर्यटक महाकुंभ में अपार जनसैलाब को देखकर स्थानीय गाइडों से जानकारी लेते दिखे.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने गंगा और यमुना नदी में विशेष फ्लोटिंग पुलिस चौकी (पानी पर तैरने वाली पुलिस चौकी) का निर्माण किया गया है. यह चौकी Maha Kumbh में आए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. 

रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह ही संगम में पवित्र स्नान किया. इसमें युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संगम पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर संगम स्नान के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए.

प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस ने मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ आयोजित किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत विभिन्न अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संत और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.